शाहजहांपुर में भाजपा विधायक प्रिंस की गाड़ी पर हमला

विधायक प्रिंस की गाड़ी पर लोहे की सरिया से गर्म करके टायर को क्षतिग्रस्त किया
शाहजहांपुर —भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला हुआ। लोहे की सरिया से विधायक की गाड़ी पर हमला कर नुकसान पहुंचा। लोहे की सरिया को गर्म करके विधायक की गाड़ी के टायर में घोंपा । पुलिस बल की मौजूदगी में दिया गया घटना को अंजाम विधायक की सुरक्षा में चूक भाजपा विधायक ने अपनी सुरक्षा पर जाहिर की चिंता ।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने विधानसभा क्षेत्र के अली अकबरपुर नवादा गांव में गए थे। विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस विधानसभा कटरा पहुंचे। वहीं पर पुलिस की मौजूदगी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिया गया घटना को अंजाम । विधायक की गाड़ी पर हमले की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। थाना जैतीपुर के अली अकबरपुर नवादा गांव की घटना। शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा से लगातार दूसरी बार भाजपा के विधायक हैं वीर विक्रम सिंह प्रिंस । विधायक ने जैतापुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा पुलिस जांच कर रही है।