जैन समाज का समता संस्कार शिविर सम्पन्न
समता संस्कार मे दिया जीवन मूल्यों का ज्ञान
भीम 26 दिसंबर अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के तत्वावधान में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे समता संस्कार शिविर के सिलसिले में स्थानीय निचला बाजार स्थित जैन स्थानक में संत गौरव मुनि एवं रामलक्ष्य मुनि के सानिध्य में त्रिदिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। संस्कार शिविर 60 प्रतिभागियों ने शिरकत कर सामयिक,प्रतिक्रमण,तत्व ज्ञान हासिल किया। संघ के प्रवक्ता विमल कोठारी ने कहा कि नो एंड ग्रो परियोजना के अंतर्गत समता संस्कार पाठशाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रचनात्मकता, परिश्रम, शिष्टाचार सामाजिक दायित्व संस्कार नैतिकता जैसे जीवन मूल्यों का ज्ञान दिया जाता है। समता संस्कार शिविर संघ का प्रमुख प्रकल्प माना जाता है। यह संस्कार निर्माण की प्रयोगशाला है। सुसंस्कारित बालकवृन्द समाजोत्थान की आधारशिला हैं। बच्चों में संस्कार निर्माण के उद्देश्य से विस्तृत व विकसित करने की दृष्टि से एक अभिनव परियोजना है। इस दौरान विविध धार्मिक गतिविधियां एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को जैन संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महावीर कोठारी मनीष मारू विनोद देरासरिया पंकज दक राहुल गुगलीया अशोक सांखला प्रवीण देरासरिया दिलीप देसरला राजेश मुणोत टीना गन्ना मनीषा कोठारी रश्मि कोठारी,हेमा दक आशा दक ममता गुरलिया आदि मौजूद थे।