देवर से परेशान महिला ने दर्ज करायी एफआईआर

ललितपुर। नईबस्ती चौकी क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला गांधीनगर मुक्तिधाम अवन्ती बाई स्कूल के पास निवासी दीपिका पत्नी दीपक कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका देवर गगन पुत्र शीलचंद्र आये दिन किसी न किसी बात को लेकर उसे परेशान करता है, जिससे आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। बताया कि बीते मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे जब वह घर में थी, तभी गगन आया और उसे गालियां देने लगा। विरोध करने पर गगन ने उसके साथ मारपीट कर दी और घर में पत्थर मारने लगा। आरोप है कि घर के बाहर खड़ी टैक्सी में भी तोडफ़ोड़ कर दी। यह भी आरोप है कि गगन ने उसे कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने देवर से जानमाल का खतरा बताया है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर गगन के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 115 (2), 324 (2), 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।