मीटिंग तक ही सिमट कर रह गया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

हमीरपुर :– अप्रैल महीने में सरकार द्वारा चलाए जा रहा विशेष संचारी रोग अभियान से सम्बंधित मीटिंग मौदहा नगरपालिका के मीटिंग हाल में हुई थी।बतादें कि यह अभियान सिर्फ मीटिंग तक ही सिमट कर रह गया है ,जबकि कस्बे की बहुत सी नालियों की सफाई लम्बे समय से नहीं हुई है और लोग मंच्छरों के आतंक से त्राहिमाम कर रहे हैं।वहीं अधिशासी अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित नहीं हो सका है।
सरकार द्वारा आमजन को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक एक माह विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसको लेकर मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में नगरपालिका के मीटिंग हाल में नगरपालिका अध्यक्ष रजामोहम्द की अध्यक्षता में सभासदों और कर्मचारियों की बैठक में विशेष संचारी रोग अभियान के तहत चल रहे जागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार की गई थी लेकिन आधा अप्रैल महीना बीतने के बाद भी कस्बे में जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया है जिससे लगता है कि नगरपालिका द्वारा चलाया जाने वाला जागरूकता अभियान मात्र नगरपालिका के मीटिंग हाल तक ही सिमट कर रह गया है।
बताते चलें कि इस समय कस्बे में मच्छरों का आतंक है जिसके चलते आमजन त्राहिमाम कर रहा है और कस्बे के कुछ क्षेत्रों में लम्बे समय से नालों की सफाई नहीं होने से नाले गंदगी से भरे पड़े हैं जिससे मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है।हालांकि इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर से लगातार दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क स्थापित नहीं हो सका।