उत्तर प्रदेश
राशनकार्ड धारक 30 अप्रैल तक सभी सदस्यों की केवाईसी करायें

चित्रकूट। जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वह अपने राशनकार्ड से संबंधित समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी अपने उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर 30 अप्रैल, 2025 तक अवश्य करा लें। नियत समय सीमा अन्तिम समय सीमा है। अतः ऐसे कार्डधारक जिन्होंने अपने राशनकार्ड के समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी अब तक नहीं कराई गई है वह 30 अप्रैल, 2025 से पूर्व अनिवार्य रूप से करा लें अन्यथा उनकी यूनिट डिलीट होने की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।