सेमीफाइनल में राठ ने छतरपुर को हराया
हमीरपुर :– मुस्करा कस्बा में चल रहे रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच छतरपुर और राठ टीम के बीच खेला गया। जिसमें छतरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना, और जवाब में उतरी राठ टीम ने छतरपुर को वापस घर का रास्ता दिखाते हुए जीत हासिल।
रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट के समिति अध्यक्ष विशाल अकेला ने बताया कि रविवार को दोपहर 12:00 बजे से पहला सेमीफाइनल मैच छतरपुर और राठ टीम के बीच खेला गया। जिसमें छतरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में ऑल आउट होकर 87 रन का लक्ष्य राठ टीम के सामने रखा। जिसके जवाब में राठ की टीम ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए जीत का परचम लहरा दिया। वहीं राठ की टीम के बल्लेबाज रोहित अरोरा की बल्लेबाजी को देखकर मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाई और मैच का जमकर आनंद उठाया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सुमेरपुर ब्लाक प्रमुख जयनारायण यादव, प्रधान प्रतिनिधि ऐंझी कौस्तुभ गुरुदेव, कस्बा जनसेवक अभिषेक तिवारी, कमेटी सदस्य रवि राजा, पीसीएफ प्रभारी राजीव कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी, पीयूष त्रिपाठी, नवनीत शुक्ला और हजारों दर्शकों मौजूद रहे।