नौ दिवसीय राम कथा के आयोजन में पंचम दिवस पर, राम जानकी विवाह:- अयोजन समिति
बांदा- ग्राम पंचायत सेमरी में आयोजित की गई राम कथा नव वर्ष 2025 में 1 जनवरी से 9 जनवरी तक कथा का आयोजन एवं 10 तारीख को भंडारा का आयोजन प्रभु इच्छा से रखा गया है। जिसके आयोजक राम कथा परिवार सेमरी के प्रमुख विजय प्रताप सिंह ने बताया की श्री मेघ दास स्वामी जी राम जानकी मंदिर बड़ा तालाब के पास की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास के रूप में निर्मोही अखाड़ा चित्रकूट धाम के श्री श्री 1008 अवधेश दास जी महाराज की अमृतमई वाणी से ग्रामीण जन पूर्ण रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। कथा में संगीत मंडली के प्रमुख संजीव द्विवेदी जी एवं प्रमोद मिश्रा जी की संगीत शैली का भी रसास्वादन समस्त ग्रामीण जनों के द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन के सूत्रधार समस्त सहयोगी जनों ने बताया की समस्त ग्रामीण के सहयोग एवं ग्राम प्रधान अरुण पटेल का भी सहयोग प्राप्त होता रहता है। प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजन में शानू द्विवेदी,नीलू सिंह गौतम, कुलदीप द्विवेदी,विनय सिंह दिखित,कृपा शंकर द्विवेदी,सोम दत्त द्विवेदी,सुशील द्विवेदी एवं पंकज सिंह की विशिष्ट सहयोगी भूमिका से कार्यक्रम का आयोजन अपने लक्ष्य पर बढ़ता जा रहा है।