माहाराणा सांग पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में फूंका राज्यसभा सांसद का पुतला

हमीरपुर : शनिवार देर शाम कस्बा बिवांर की रामनवमी सेवा समिति द्वारा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका।राज्यसभा सांसद का पुतला उनके द्वारा महाराणा सांगा के विषय में की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में जलाकर कर विरोध दर्ज कराया गया।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राजदीप सिंह ने कहा की महाराणा सांगा वीरता,साहस और शौर्य के प्रतीक हैं ,भारत माता के सच्चे वीर सपूत हैं ,देश का बच्चा बच्चा उनसे प्रेरणा लेता है और उनका वंशज होने पर गर्व की अनुभूति करता है ऐसे महापुरुष का अपमान अत्यंत निंदनीय है। इस विरोध प्रदर्शन में अंशुमान सिंह, भरत गुप्ता, सत्यम सिंह, हिमांशु पाठक,आनंद वर्मा,देवीलाल अनुरागी, संदीप द्विवेदी,छोटे बाबा, शिवम सविता,शिवम सिंह ,शैलेन्द्र अवस्थी,शशांक सिंह, किरन गुप्ता, सूरज गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।