युवा पत्रकार कीर्तिशेष पं.रामजीलाल तिवारी के आदर्शो से लें प्रेरणा : राजीव बबेले सप्पू
ललितपुर। पे्रस क्लब रजि. के तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिशेष पं. रामजीलाल तिवारी की पुण्यतिथि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर सरंक्षक मंडल, पदाधिकारियों सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार बंधुओंं ने उनके चित्र पर माल्र्यापण कर उन्हे अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि पं. रामजी लाल तिवारी निष्ठावान, हितचिंतक, समाजसेवी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने हमेशा जनपद के उत्थान और विकास के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से गति प्रदान की। वह पत्रकारिता के उत्कृष्ट मूल्यों के समर्थक थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अपने कर्तव्यों, दायित्वों का भली भांति निर्वाहन किया। पत्रकार साथी उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। इस मौके पर प्रेस क्लब संरक्षक मंजीत सिंह सूलजा, उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, बृजेश तिवारी, अजय बरया, रवि जैन चुनगी, अभय श्रीमाली, सर्वदेव तिवारी, अजय प्रताप सिंह तोमर, बृजेश पंथ, शिब्बू राठौर, हरीशंकर अहिरवार, सुनील सैनी, सूरज सिंह राजपूत, अमित लखेरा, शहनाज, देवेन्द्र पाठक, संजू श्रोती, बलराम पचौरी, विनोद राठौर, स्वतंत्र रिछारिया, प्रदीप रिछारिया, प्रशांत तिवारी, संजय नायक, शुभम् पस्तोर खड़ेरा, सुरेन्द्र जायसवाल, सुमित रैकवार, एड. पवन तिवारी, कृष्णकांत सोनी, आलोक चतुर्वेदी, दिव्यांश शर्मा, आकाश ताम्रकार, शिवम् तिवारी, निहाल सेन पटना, आलोक खरे, राममूर्ति तिवारी, महेश वर्मा, विनोद राज सेन, माधव सिंह सहित अनेक पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
गुडडू राजा बुन्देला ने प्रेस क्लब पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि
वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिशेष पं. रामजीलाल तिवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंद्रभूषण सिंह बुन्देला गुडडू राजा ने पत्रकार भवन पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कीर्तिशेष पं. रामजी लाल तिवारी ने जीवन पर्यन्त जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और गरीब, शोषित, वंचितों को न्याय दिलाने में अहम योगदान दिया है। साथ ही साथ जनपद के विकास में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।