रेलवे पीडीडीयू नगर ने मेरठ को 9 विकेटों से किया पराजित
सोनभद्र. सोनभद्र जिले दुद्धी मे टाउन क्लब के तत्वावधान में स्थानीय टीसीडी खेल मैदान पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के वृहस्पतिवार को खेले गए मैच में रेलवे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम ने मेरठ क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेटों से हरा अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
टूर्नामेंट के 10वें मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन ने बताया कि मैच का टॉस रेलवे पीडीडीयू नगर के कप्तान विनोद कुमार में जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए मेरठ के टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये। जिसमें सूरज ने 5 चौके लगाते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाये। अनिकेत एक छक्का और दो चौके की मदद से नाबाद 19 रन तथा ऋतिक ने 3 चौका की मदद से 15 रन बनाए। रेलवे के गेंदबाज सधी हुई गेंदबाजी करते हुए गौरव ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में मात्र 12 रन खर्च कर 3 विकेट व अरमान ने 4 ओवर में मात्र छह रन देकर दो विकेट हासिल किया। बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरी रेलवे पीडीडीयू नगर की टीम मात्र 9 ओवर में ही अपने एक विकट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद आकिब ने 6 छक्का और 7 चौके की मदद से सर्वाधिक 65 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज सचिन ने 4 छक्का और 5 चौका लगाते हुए 46 रन बनाए। मेरठ के गेंदबाजों में मानस ने एक विकेट हासिल किया। मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अर्जित करने वाले गौरव सिंह को मैन आफ द मैच घोषित कर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अम्पायर सुनील गुप्ता व रजतराज, कमेंट्री अंकुर बच्चन एवं इरफान, स्कोरिंग निशांत मोहन तथा अयाज ने की। शुक्रवार को भभुआ बिहार की टीम प्रयागराज से 20-20 मैच खेलेगी।
मैच शुरू होने के पूर्व कंडोलेन्स
दुद्धी। क्रिकेट की ईनामी प्रतिस्पर्धा का मैच शुरू होने के पूर्व वेटरन खिलाड़ी, मेजबान टीम के खिलाड़ी व रेलवे पीडीडीयू नगर तथा मेरठ के खिलाड़ियों ने बीच मैदान में खड़े होकर टूर्नामेंट संस्थापक गोपाल दास जायसवाल को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बताना मुनासिब होगा कि टूर्नामेंट के संस्थापक व पूर्व नगर पंचायत चैयरमैन का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया था। शोक सभा में मुख्य रूप से मु.शमीम अंसारी, सलीम खान, आनंद चौरसिया, महबूब खान, गौस मुहम्मद खान, मोहित, अरविंद, अध्यक्ष सुमित सोनी, मेजबान टीम के खिलाड़ी सहित प्रतिभागी दोनों टीम के खिलाड़ी शामिल थे।