उत्तर प्रदेश

आपदा में पांच मृतकों के परिजनों को त्वरित कार्यवाही कर दी गई आर्थिक सहायता सहायता

आपदा में मृतकों के परिजनों को मिली चार-चार लाख की सहायता राशि

मा.राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने अपने क्षेत्र के दो मृतकों के परिजनों को प्रदान की सहायता राशि की चेक

जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर मुख्य हाइवे व अन्य सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाकर यातायात किया सुगम

बाराबंकी। गुरुवार को जिले में आए तेज आंधी पानी में शिकार हुए पांच मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की चेक प्रदान की गई। राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद मा0 सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कचार मजरे हकामी में दो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की चेक दी है। बता दें कि गुरुवार को आए तेज आंधी तूफान में तहसील हैदरगढ़ के विकासखंड सिद्धौर के ग्राम नवाबपुर कोडरी निवासी विशुनलाल की पत्नी फूलमती (50), व ध्रुवप्रजापति (8) पुत्र वासदेव की मौत आंधी तूफान में ईंट का खंभा गिरने से हो गई थी। वहीं दूसरी घटना में असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव निवासी साइकिल चला रहे शिवम (13) पुत्र राजू व यहीं पर बकरी चरा रही ज्योति (11) पुत्री मुन्नालाल, आंधी-तूफान के आने पर वह गांव के एक मुर्गी फार्म में टीनशेड के नीचे ठहर गए। इस बीच टीनशेड दीवार समेत उनके ऊपर ढह गयी। हादसे में शिवम और ज्योति की मृत्यु हो गई। इसीतरह तीसरी घटना सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में हुई। सिताबा(60) पत्नी मैकू जोकि पेरी मजरे मौलाबाद में अपनी बहन के घर आई थी। जहां दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई।

नवाबपुर कोडरी में मा. विधायक दिनेश रावत ने परिजनों को दी चेक

तहसील हैदरगढ़ के विकास खंड सिद्धौर के नवाबपुर कोडरी गांव में गुरुवार को अचानक आंधी-तूफान के दौरान टीनशेड गिरने से फूलमती देवी प्रजापति पत्नी विशुन लाल और उसका भतीजा ध्रुव प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति की मृत्यु हो गयी थी। मृतका के घायल पुत्र राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत व एसडीएम हैदरगढ़ शम्सतबरेज खां ने दोनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। कुल आठ लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर मुख्य हाइवे व अन्य सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाकर यातायात किया सुगम

जिलाधिकारी ने निर्देशन में एनएचआई ने जिला प्रशासन के सहयोग से युद्ध स्तर पर मुख्य हाइवे व अन्य सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाकर यातायात सुगम किया।

क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों की जा रही मरम्मत

जनपद में कल आए तेज आंधी तूफान के कारण बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों की विद्युत विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही अब जिला प्रशासन फसल व अन्य नुकसान का सर्वे करा रहा है ताकि किसानों की समुचित मदद की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button