उत्तर प्रदेश

जनकल्याणकारी योजनाओं निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया।

फतेहपुर जनपद मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता वाले विकास कार्यो एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने शासन की विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग एवं चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराए। उन्होंने कहा कि जिन विभागो की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहे है, का विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था समय–समय पर निरीक्षण करते रहे एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाये अपने निर्माण कार्य की भैतिक‌ वित्तीय के प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधित पोर्टल पर समय से सही अपडेट कराये। सीएम–डैश बोर्ड की जो रिपोर्ट फीड किया जाना है ससमय फीड कराया जाय, साथ ही यदि त्रुटि हो गई है तो संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से समन्वय बनाते हुए सही कराए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में बजट के सापेक्ष जो कार्य पूर्ण हो चुका है का नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर उपभोग प्रमाण पत्र(UC) जारी कराने के निर्देश संबंधित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी को दिए और कहा इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सामाजिक पेंशन दिव्यांग पेंशन के ऐसे लाभार्थी जिनका एनपीसीआई लिंकेज अभी तक नहीं हुआ है कि संबंधित विभाग सूची तैयार कर जिन बैंकों में बीसी सखी द्वारा एनपीसीआई किया जाता है का ग्रामवार रोस्टर बनाकर एनपीसीआई लिंकेज का कार्य पूर्ण कराए ताकि लाभार्थी लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि लाभार्थी परक योजना जागरूकता कार्यक्रम वाले विभाग संबंधित योजना कार्यक्रम का वीडियो जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए, ताकि एलईडी/अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल का कार्य शेष रह गया है को जल्द से पूर्ण कराए साथ ही जो पूर्ण हो चुका है, की रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों को नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर प्रशिक्षण पूर्ण कराने के निर्देश प्रधानाचार्य आईटीआई को दिए। उन्होंने कहा कि पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत प्राप्त बजट के सापेक्ष ससमय कार्य पूर्ण कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। आशा, आंगनबाड़ी, रसोईया, पंचायत सहायक आदि का नियमानुसार कार्यवाही कर ई–श्रम में पंजीकरण कराए एवं इच्छुक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से भी जोड़ने के निर्देश संबंधितो को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button