आगरा में भी जनप्रतिनिधियों ने देखी फिल्म फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
फिल्म को टैक्स फ्री करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का जताया आभार.
गुजरात दंगों पर बनी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट“ लखनऊ के प्लासियो मॉल में आज सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश सरकार के मंत्री मंण्डल में सम्मिलित मंत्रियों सहित फिल्म को देखा एवं उसकी सराहाना की। फिल्म देखने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने गुजरात के गोधरा दंगों पर बनी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करते हुए कहा कि निर्देशक द्वारा अपनी कला के माध्यम से अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जो यह सराहनीय प्रयास किया है इसके लिये उन्हें प्रदेश वासियों की तरफ से अभिन्नदन करता हूं और जो सच्चाई को छिपाने के साथ साथ देश व समाज के खिलाफ षडयंत्र करते हैं, वह विभिन्न स्तरों के हो सकते हैं लेकिन फिल्म के माध्यम से “द साबरमती रिपोर्ट’ ने उस सच्चाई को सामने लाने का सार्थक प्रयास किया है।
आगरा में फिल्म देखने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले चेहरों का पर्दाफाश हुआ है देश के सभी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने ओमेक्स मॉल में गोधरा कांड के सत्य को सामने लाने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखा। बहुचर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा मैं फिल्म साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सत्य को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदोरिया, भाजपा नेता डा. अलौकिक उपाध्याय, ओम प्रताप सिंह, ललित शर्मा के साथ प्रबुद्ध जन और भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।