उत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायत पचोखर के प्रधान,सचिव ने ट्रैक्टर भाड़े के नाम पर 23000 हजार रुपए फर्जी भुगतान करके लगाए ठिकाने?

पहाड़ी ब्लॉक में प्रधान व सचिवों की लूट-खसोट करने में लगी होड़, जिम्मेदार अधिकारी % के कारण जानकर भी बन रहे अनजान।

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में अंधेरनगरी का क्या कभी होगा अंत ? चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के प्रधान व सचिवों में लूट खसोट करने की होड़ लगी है। और जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर जूं तक नहीं रेंगती। ताज़ा मामला साबूत सहित जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पचोखर का है जहां प्रधान पति वरुण कुमार वर्मा और सचिव श्रीमती गायत्री पाण्डेय ने कर्वी से पचोखर तक ट्रैक्टर द्वारा पेड़ लाने के लिए 23010 रुपए भाड़े का भुगतान किया ?जबकि कर्वी से पचोखर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है और अधिकतम भाड़ा सात-आठ सौ रुपए है,सात आठ सौ की जगह 23010 रुपए का भुगतान किया गया है?मतलब प्रधान पति वरुण वर्मा और सचिव श्रीमती गायत्री पाण्डेय ने सीधे-सीधे जनता की गाढ़ी कमाई के 22210 रुपए,पेड़ लाने के ट्रैक्टर भाड़े के नाम पर लूट लिए?इनके द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय के लिए मेजपोश और तौलिया खरीद के नाम पर भी 48395 रुपए का भुगतान करके ठिकाने लगाए जा चुका है,ये भुगतान इनके द्वारा किए भुगतानों की सिर्फ बानगी है?काम धाम से इनका कोई लेना देना नहीं है?ये सिर्फ फर्जी भुगतान करना जानते है और वो बखूबी कर रहे हैं?पचोखर प्रधान पति वरुण कुमार वर्मा और सचिव श्रीमती गायत्री पाण्डेय ने, उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर कर रख दिए है भुगतान और अधिकारी अपने % की बदौलत खामोशी की चादर ओढ़े है?या यूं कहिए कि लूट का लाइसेंस दिए है?आखिर कब होगी इनके खिलाफ कार्यवाही?कब बन्द होगी ये लूट?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button