जिलाधिकारी ने चार डॉक्टरों को दिया नियुक्ति पत्र

हमीरपुर :– स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार लाने एवं स्वास्थ्य कार्यों में प्रभावी गति लाए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कलेक्ट्रेट कक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा के आधार पर चयनित 08 एमबीबीएस डॉक्टरों में से 04 को नियुक्ति पत्र का वितरण किया ,शेष चार चयनित डॉक्टर किन्ही कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे जिन्हें डाक अथवा अन्य माध्यमो से नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा/ प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी चयनित डॉक्टरों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए।
नियुक्ति पत्र पाने वाले डॉक्टरों में डॉक्टर तेजेंद्र सैन यादव ,डॉक्टर कनिष्क माहुर , डॉक्टर माजिद अहमद खान ,डॉक्टर मोहित प्रताप भारती शामिल हैं । अन्य चार चयनित डॉक्टर में डॉक्टर पलक गुप्ता, डॉक्टर अंजु नागवंशी ,डॉक्टर कोमल सिंह ,डॉक्टर रोजी कुमारी शामिल है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ गीतम सिंह अन्य संबंधित उपस्थित रहे।