उत्तर प्रदेश

खनिज अधिकारी मामले को लिया संज्ञान थाना राधानगर व जयराम नगर क्षेत्र में मिट्टी माफियाओं को गाड़ियां करेंगे सीज

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक महोदय जरा एक नजर थाना राधानगर की ओर।जी हां आप सभी लोगों को ज्ञात हो कि थाना राधानगर किसी न किसी मामले पर हमेशा सुर्खियों पर बना रहता है। क्षेत्रीय जनता थाना प्रभारी की कार्यशैली से काफी परेशान है लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है।सूत्रों ने बताया कि थाना में काफी समय से कई ऐसे मामले हैं जिनकी तहरीर दी गई लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिला।जहां क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अब उनका भरोसा राधानगर पुलिस के ऊपर से उठता जा रहा है।आपको बताते चलें कि इसी थाना राधानगर बडनपुर चौराहे के गांजा की सप्लाई बराबर होती है। बगल में क्रॉसिंग पुल के पास क्षेत्र के अंतर्गत गांजा कारोबारियों,अवैध मिट्टी खनन,लकड़ी कटान या जुर्म जरायाम से जीतने भी मामले हैं वह क्षेत्र में काफी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं लेकिन पुलिस इन पर रोक लगाने की जगह उगाही करने में जुटी हुई है।आखिर ऐसे थाना प्रभारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय भी इतना क्यों मेहरबान हैं?यह बात किसी के पल्ले नहीं पड़ रही है या फिर थाना प्रभारी को किसी माननीय का संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस अधीक्षक महोदय भी इस थाना की ओर ध्यान देने की बजाए अपने काम में मस्त दिखाई देते हैं।पंडित जी सरकंडी निवासी थाना राधानगर क्षेत्र में जमकर किया जा रहा मिट्टी का खनन सरकंडी निवासी पंडित जी की जेसीबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडनपुर, फुलवामऊ, बलीपुर एवं थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्य क्षेत्रों से सरकारी जमीन को खोदकर खनन माफिया तालाब में तब्दील करते नजर आ रहे हैं। जिसमें न तो खनन विभाग ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय थाना की पुलिस। वहीं अगर संबंधित मामले पर खनन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो उन्हें तो मानो किसी ने फोन न उठाने के लिए कह रखा हो अर्थात् कहने का आशय कि महोदय जी का कभी जल्दी से फोन नहीं उठता है अगर कहीं यदा कदा फोन उठ भी गया तो वह हमेशा हाई कोर्ट में अपने को बताते हैं कि मैं काम से हाई कोर्ट आया हूं।अब आखिर सोचने की बात है कि आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर जिला प्रशासन क्यों मेहरबान नजर आते हैं यह तो सोचने की बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button