उत्तर प्रदेश

नए साल के पहले दिन 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 269 बदमाशों पर की कार्रवाई.

सोनभद्र.
वर्ष 2025 के पहले दिन 24 घंटा के अंदर पुलिस ने 269 बदमाशों पर कार्रवाई की है.20 के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत हुआ तो 42 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई.20 बदमाशों की हिस्ट्रीसीट भी खोली गई . इसके अलावा छह अंतर्जनपदीय गैंग भी पंजीकृत हुए हैं. सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा के अनुसार,विभिन्न अपराधों में बुधवार को 269 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.इसमें उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के अधीन चार मामलों 20 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.अवैध शराब तस्करी पर पहले दिन आबकारी अधिनियम के 27 मुकदमे दर्ज किए गए. इसमें27 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 280 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. एनडीपीएस अधिनियम के तहत पांच मुकदमों में कुल 9 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. उनके कब्जे से 8.5 किलो गांजा और 30 ग्राम हीरोइन बरामदगी हुई.शस्त्र अधिनियम के दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गुंडा अधिनियम के अधीन 42 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. वही बीएनएस एस की धारा 129 के तहत 129 से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई. इस दिन कुल 6 अंतरजंनपदीय गैंग पंजीकरण की गई. एक गैंग पंजीकरण परिक्षेत्र स्तर पर अनुमोदनहेतु संदर्भित किया गया.माफिया के अंतर्गत कुल तीन पंजीकरण की कार्रवाई की गई. जिसमें पहला गौ -तस्कर माफिया पंजीकृत किया गया. दूसरा प्रकरण भू माफिया के लिए जिलाधिकारी को संदर्भित किया गया है. गंभीर अपराधों से संबंधित कुल 20 अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खोली गई जिनकी निगरानी कराई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button