आबकारी विभाग और थाना राधानगर पुलिस के संरक्षण में जमकर बेचा जा रहा अवैध शराब

फतेहपुर जिले के अंदर इन दिनों थाना राधानगर दिनों कारोबारियों की बल्ले बल्ले है क्योंकि प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।आखिर प्रशासन कार्यवाही करे तो क्यों करे क्योंकि उन्हें तो हिस्सा पहुंच रहा है।हालांकि देशी शराब कारोबारियों का मामला किसी से छिपा नहीं है।आपको बताते चलें कि जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के कस्बे में ही देशी शराब सुबह से 6 00 बजे विक्रेता पुलिस से निडर होकर देशी शराब बेंच रहा है।इतना ही नहीं सूत्रों ने बताया कि सेल्समेन विक्रेता बड़े ही धौंस के साथ देसी शराब सेल्समैन बेचता दिखाई देता है जिसका पूरा श्रेय थाना प्रभारी के कुछ कारखासो एवं थाना प्रभारी को जाता है क्योंकि क्षेत्र में इन लोगों के संरक्षण के बिना कुछ नहीं हो सकता है।हालांकि इन सबकी जानकारी आबकारी विभाग को बखूबी है वह भी इन पर नकेल कसने की बजाए संरक्षण देने में तुले हुए हैं।मामला कुछ भी हो लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही देशी शराब खरीदने वालों की लाइन और ज्यादा दिखाई देती है।पुलिस गस्त में रहती है लेकिन यह सब देखते हुए भी नजरअंदाज करके निकल जाते हैं।हालांकि सोचने वाली बात यह है कि ऐसे मामले में स्थानीय पुलिस ऐसे देशी शराब विक्रेता के ऊपर क्या कार्यवाही करती है-।