थाना बरगढ पुलिस टीम ने ग्राम कलचिहा के वन क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
आरोपी अभियुक्त को आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश व अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में थाना बरगढ पुलिस टीम ने ग्राम कलचिहा के वन क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी अभियुक्त को आलाकत्ल पत्थर के साथ गिरफ्तार किया। आपको अवगत कराते चले कि दिनांक 24.12.2024 को ग्राम चौकीदार भोला प्रसाद पुत्र स्व0 रामआसरे आरख निवासी ग्राम कलचिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि ग्राम कलचिहा में परानू बाबा के जंगल में गजरी गढवा जाने वाली रास्ते में कुछ दूर पर एक व्यक्ति का शव जो पत्थरों व घास फूस से ढका हुआ है। जिससे बदबू आ रही है जो देखने पर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या करके पत्थरों से लाश को छिपा दिया है कि सूचना पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 103(1)/238A बीएनएस थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट में पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर थानाध्यक्ष बरगढ़ को घटना के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विवेचना के दौरान अज्ञात शव की शिनाख्त मृतक आनन्द निषाद उर्फ हर्षित पुत्र दिनेश निषाद के रूप में मृतक की माता श्रीमती आशा देवी व पिता दिनेश निषाद निवासीगण ग्राम महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज के द्वारा घटनास्थल से प्राप्त फील्ड़ यूनिट टीम द्वारा बरामद सामान से अपने पुत्र के रुप में की गयी कि यह मेरे पुत्र आनन्द निषाद उर्फ हर्षित उपरोक्त का ही है । इस सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त की लगातार खोजबीन व अथक प्रयास से विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगणों का नाम क्रमशः 1. भूपेन्द्र यादव उर्फ नीरज यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव निवासी वार्ड 3 यादव नगर थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज 2.अंकित पुत्र रामगोविन्द यादव निवासी ग्राम महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज है ।
आज दिनांक -16.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर परानू बाबा जंगल बहद ग्राम कलचिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट से अभियुक्त भूपेन्द्र यादव उर्फ नीरज यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड 3 यादव नगर थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज को समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अभियुक्त भूपेन्द्र यादव उर्फ नीरज की निशादेही पर घटनास्थल के पास से कुछ दूर पर एक अदद आला कत्ल पत्थर (बडा) व एक अदद पर्स रंग कत्थई मृतक का जिसके अन्दर एक आधार कार्ड की छाया प्रति जिस पर हर्षित आत्मज दिनेश लिखा है एक स्कूल का कार्ड जिस पर Harshit लिखा है, 20 रु0 व एक फोटो आनन्द मृतक की,एक सिक्का दो रुपए का , एक सिक्का एक रुपए 4 अन्य फोटो व दो अदद पर्ची बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र उपरोक्त से हत्या करने के सम्बन्ध में कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो बताया कि करीब एक माह पहले मेरे फूफा रामगोविन्द की लडकी अस्मिता यादव को भगाने वाले तथा उससे अवैध सम्बन्ध थे जिसके चलते हम दोनों ने मृतक आनन्द निषाद को मैं व मेरा फूफा का लडका अंकित यादव अपने साथ प्रयागराज से मो0सा0 पर बिठा कर परानू बाबा मन्दिर घुमाने के बहाने इसी जंगल में लाए थे आनन्द निषाद पहले से मुझ पर भरोसा करता था इसलिए मेरे बुलाने पर आ गया था मैने उसे पहले शराब पिलाई और फिर इसी जंगल में लाकर मैने व अंकित ने पत्थरों से उसको मार दिया था और पकडे न जाने के डर से उसके कपडे उतार कर जला दिये थे व उसका मोबाइल जो पहले ही प्रयागराज में टूट गया था उसको इसी जंगल में फेंक दिया था आनन्द को मारने के बाद हम लोगो ने उसकी लाश पर पैट्रोल डालकर जला दिया था जिससे उसको कोई पहचान न पाए और हम लोग पकडे न जा सके जब आनन्द निषाद वहाँ गिर गया था तो उसके ऊपर हम लोगो ने एक बडा पत्थर सर पर पटक दिया था फिर उसकी लाश को वही झाडियों में पत्थरों से दबा दिया था ।