उत्तर प्रदेश
बक्फ बोर्ड की अनियमित सरकारी सम्पत्तियों पर कब्जा को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया

शाहजहाँपुर। वक्फ पंजीकृत सम्पत्ति 2589 रजिस्टर्ड है। रिपोर्ट के अनुसार 2371 अवैध रूप से सरकार को सम्पत्तियों पर वम्फ के बद्वारा कब्जा किया गया है। इन सम्पत्तियों में कब्रिस्तान, मजार, ईदग मन्दिर, मदरसों समेत अन्य सम्पत्तियाँ भी शामिल है। वक्फ बोर्ड जमीन पर बहुत अतिक्रमण कर रहा है। अनेक किसानों की जमीनें वक्फ बोर्ड की बताकर नोटिस भेजने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है। हिन्दू किसानों की जमीनों से वक्फ बोर्ड का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है फिर भी के किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है। यह बक्फ बोर्ड नही भू-माफियाओं का बोर्ड है इन भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर बक्फ बोर्ड के नाम पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल रूप से रोका जाय एवं सभी 2589 सम्पत्तियों की कमेटी बनाकर जांच की जावे।