नव वर्ष के अवसर पर पुलिस ने किया चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा आगामी नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों/तिराहों पर वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई। साथ ही आम जनमानस को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई यथा-:दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट लगाएं, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, भारी वाहन कंटेनर सदैव अपने बाएं चलें, साथ ही कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालकों/परिचालकों आदि को फाग लाइट/बैक लाइट आदि के बारे में जागरूक किया गया।
उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया और प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत 97 वाहनों का एम. वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।