पेयजल योजना के लिए खोदे गये गड्ढे बने लोगों को मुसीबत
ललितपुर। पाइप पेयजल योजना जल जीवन मिशन लगातार 1 वर्ष से दुर्घटना हो तो दावत दे रहे हैं ना ही पाइप लाइन चालू हुई है ना ही रास्ता निकलने लायक है ग्राम वासी तो काफी परेशान है महिलाओं ने की शिकायत ना पानी आ रहा है ना लाइन चालू है ना ही कोई कर्मचारी ना ठेकेदार शुद्ध ले रहे हैं बरसों से इंतजार कर रहे हैं ग्राम वासी ग्राम पंचायत उमरिया ग्राम पिपरिया ब्लॉक बिरधा कई बार कर चुके हैं ठेकेदारों से शिकायत कोई नहीं सुनता निकलने में आने जाने के रास्ते हैं बंद जल्दी ही पाइपलाइन चालू नहीं करवाई तो अनशन पर बैठने के लिए ग्रामवासी होंगे मजबूर सही है पुलियां टूटी पड़ी है पाइपलाइन वालों ने तोड़ दी। लाइन खुद ही पड़ी है सीसी रोड खोदने के बाद उन्हें सुधारने गया टेस्टिंग का बहाना करते हैं एक साल से ज्यादा हो चुकी है अभी तक टेस्टिंग नहीं हुई है जल्द ही ठीक नहीं कराया गया लाइन चालू नहीं हुई तो जिला अधिकारी तो प्रार्थना पत्र देने के बाद ग्रामवासी अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। ग्राम ग्राम वासियों ने जल्दी ही समस्या का हाल करने की मांग की।