धर्मगुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों/प्रतिनिधि के साथ पीस कमेटी बैठक

जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद एवम् पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र की सह- अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर दधीचि सभागार में आगामी/प्रचलित त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा, शांति एवम् कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवम् जनपद सीतापुर क्षेत्र के सभी धर्मों के प्रमुख/धर्मगुरु, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि/संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान स्पष्ट किया गया कि-
बैठक का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शांति एवम् सद्भावना बनाये रखना है। अतः सभी से त्यौहारों के शांतिपूर्ण एवम् सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि त्यौहारों पर हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनपर पुलिस एवम् प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
बिना अनुमति कोई कार्यक्रम आयोजित न किये जाये तथा कोई नई परंपरा न डाले अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की गयी एवम् यातायात की सुगमता के लिये विशेष प्रबंध करने के साथ भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी।
विभिन्न समुदायों के बीच आपसी समझ एवम् सहयोग को बढ़ावा देने के लिये सुझाव दिये गये। यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असत्य सूचना फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। त्यौहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाह न फैले, इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय कर दिया है। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलाई जाने वाली किसी भी भ्रामक सूचना की तुरंत जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस टीमें 24 घंटे सतर्क रहेंगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त करें और जनता से संवाद बनाए रखें। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उन्हें कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। होली के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। जबरदस्ती किसी को रंग न लगाया जाए। सभी लोग अपनी मर्यादाओं में रहकर त्योौहार मनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के सेवन पर सख्त कार्रवाई होगी। यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब के निर्माण या बिक्री में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, शराब के ठेकों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
रमजान और ईद को ध्यान में रखते हुए ईद की नमाज निर्धारित स्थान पर ही अदा की जाए। सड़कों या अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों में नमाज अदा न करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि इस संबंध में पहले से ही आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।