संकट मोचन मंदिर की रामलीला मंचन में, परशुराम लक्ष्मण संवाद:- उमाशंकर महंत
बांदा – संकट मोचन हनुमान मंदिर बांदा में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान आयोजित फुलवारी कार्यक्रम ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में रामलीला के पात्रों ने फूलों की वर्षा की और दर्शकों ने इसे बड़े उत्साह के साथ देखा।
मुख्य आकर्षण:
– रामलीला के पात्रों द्वारा फूलों की वर्षा, दर्शकों के लिए फुलवारी कार्यक्रम का आयोजन,रामलीला मंचन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
“फुलवारी कार्यक्रम देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यह एक अद्वितीय अनुभव था।” रामकिशोर- रोहन,दर्शक
तत्पश्चात धनुष भंग की लीला का मंचन प्रारंभ हुआ,मंचन के बढ़ते क्रम में परशुराम लक्ष्मण संवाद की पूर्ण अभिव्यक्ति से, तर्क और संवाद का सिलसिला लम्बी अवधि तक प्रस्तावित होता देखा गया।
“रामलीला मंचन का आयोजन एक अच्छा विचार था। इससे दर्शकों को एक नया अनुभव मिला।”पवन- आयोजन श्री संकटमोचन मंदिर में रामलीला के 110 वें वार्षिकोत्सव होने पर 5 दिवसीय रामलीला क आयोजन हुआ। पुजारी महंत उमाशंकर दास महाराज जी ने बताया हमने दर्शकों के लिए फुलवारी कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि वे रामलीला मंचन का आनंद ले सकें।” – रामलीला मंचन में फुलवारी कार्यक्रम ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। यह कार्यक्रम रामलीला के पात्रों और दर्शकों के बीच एक अनोखा संबंध बनाने में सफल रहा।
कलाकारों में भगवान शिव जी का किरदार में पंडित राज नारायण, ब्राह्म जी भाइया लाल मिश्र, इंद्र जी पंकज तिवारी, पृथ्वी बने हुए रामरतन, दशरथ जी बड़े भंईया महोबा, हास्य कलाकार राममिलन कानपुर और छोटा भाइय मंडल संचालक का किरदार निभाया, इस मौके पर धर्मेन्द्र त्रिपाठी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी विवेक नामदेव प्रेम किशोर श्रीवास्तव सुरेन्द्र,समाजसेवी राजू द्विवेदी आदि।
मंदिर के पुजारी महंत उमाशंकर दास जी
संकट मोचन हनुमान मंदिर ने बताया कि 2 से 6 दिसंबर हवन-यज्ञ/विशाल भंडारा तक आयोजित कार्यक्रम किया जा रहा है।