उत्तर प्रदेश

वर्ल्ड टॉयलेट डे पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता: बच्चों ने दी स्वच्छता का संदेश

वेणीमाधव विद्यापीठ में वर्ल्ड टॉयलेट डे का आयोजन

हरदोई । वेणीमाधव विद्यापीठ में वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर जनपद स्तरीय चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता और शौचालय उपयोग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक प्रयासों से स्वच्छता का संदेश दिया।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने शौचालय के उपयोग और खुले में शौच के नुकसान पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सरकार व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण को बढ़ावा दे रही है, और हर परिवार को स्वच्छता का पालन करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से स्वच्छता का प्रभावी संदेश दिया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने शौचालय की उपयोगिता को स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए आवश्यक बताया। जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के निर्माण की प्रगति को सराहा और इसे स्वच्छ भारत अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया।

वेणीमाधव बालिका विद्यापीठ के प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने बच्चों और समाज को स्वच्छता और शौचालय उपयोग के महत्व को समझने और अपनाने के लिए प्रेरित किया।

निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया कौशल, बाजी मारी

वर्ल्ड टॉयलेट डे पर आयोजित कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने अपने विचारो से संदेश दिया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान वेणीमाधव बालिका विद्यापीठ की रिमांशी मिश्रा ने हासिल किया। एएसवीवी इंटर कॉलेज के कार्तिकेय शुक्ला ने द्वितीय और वेणीमाधव इंटर कॉलेज की नित्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन अन्य छात्रों—तान्या, नितिन कुमार बाजपेयी, और साक्षी बाजपेई—को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सीनियर वर्ग में वेणीमाधव इंटर कॉलेज की दिव्याशी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आर्य कन्या पाठशाला की जोया दूसरे और रफ़ी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के दीपक ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। शिवांश दीक्षित, गुल्फिशां, और सौम्या सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दी कल्पनाशीलता की मिसाल

चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वच्छता और शौचालय के महत्व को रेखांकित करते हुए अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में वेणीमाधव इंटर कॉलेज की सुरभि वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्य कन्या पाठशाला की ऐमन बानो दूसरे और वेणीमाधव इंटर कॉलेज की इतिका त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहीं। रिया सिंह, आदित्य सैनी, और मोनू गौतम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर वेणीमाधव इंटर कॉलेज की कोमल रहीं। आराध्या द्विवेदी ने दूसरा और आर्य कन्या पाठशाला की अनन्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वैष्णवी, दिव्यांशी मौर्या, और साक्षी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button