टब में डूबने से डेढ़ साल की मासूम की दर्दनाक मौत

हमीरपुर :- खेलते-खेलते मां की नजरों से ओझल हुई डेढ़ साल की अन्वी, चंद मिनटों बाद बेसुध मिली। घर में रखे पानी से भरे टब के पास पहुंचकर वह उसमें गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना परिजनों के लिए गहरा सदमा बन गई।
घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है, जब ललपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पौथिया निवासी महेश प्रजापति की पुत्री अन्वी डेढ़ वर्ष खेलते-खेलते टब तक जा पहुंची। उस समय मां घर के कामों में व्यस्त थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य फसल के लिए खेतों में गए थे। जब मां ने बच्ची को बेसुध पाया, तो घबराकर उसे गांव के एक क्लीनिक ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मासूम अन्वी अपने माता-पिता और तीन साल के भाई मोहित को रोता बिलखता छोड़ गई। घर में अब उसकी हंसी की गूंज नहीं, बल्कि सन्नाटा पसरा हुआ है।