उत्तर प्रदेश

अलग-दो घटनाओं में लगी आग ,घर समेत लाखों का नुकसान

हमीरपुर : मुस्करा विकासखण्ड के निवादा गांव में बीते रविवार/सोमवार की रात लगभग एक बजे ओमप्रकाश पुत्र तुलसीराम कुशवाहा के घर में आग लग गई जिसमें तीन कच्चे खपरैल के घरों समेत उसका लगभग दो लाख की गृहस्थी जल गई।गृहस्वामी ने बताया कि रात के समय वह खेत पर था तभी रात लगभग एक बजे घर मे आग लग गई।बताया कि उसे अंदेशा है ,चूल्हे में बची हुई आग से ,पास रखे ईंधन द्वारा घर आग लगी होगी।बताया कि जब खपरैल गिरने लगे तब कही पत्नी और बच्चों को आग लग जाने का पता चला ,जिसके बाद उन्होंने घर के बाहर निकलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया।पीड़ित के अनुसार आगजनी में उसका छः क्विंटल गेहूं ,50 किलो तिलहन ,तीन ट्रॉली भूसा ,गृहस्थी में रखी दालें ,चावल और पहनने ,बिछाने-ओढ़ने के कपड़े व अन्य गृहस्थी का सामान व तीन खपरैल के घर जल गए।बताया , 112 नम्बर पीआरवी और फायर बिग्रेड के आने पर आग में काबू पाया जा सका।गांव के लेखपाल कैलाश चन्द्र ने बताया कि पीड़ित का अनुमानतः एक लाख से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है ,कोई झुलसा नहीं है।बताया घटना की रिपोर्ट वे विभाग को भेजे रहे हैं।वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नाथूराम वर्मा ने बताया कि पीड़ित बहुत ही गरीब है ,जिसके छः पुत्रियां एक पुत्र है और पांच बीघे कृषि भूमि है।

वहीं दूसरी ओर जलालपुर थाना क्षेत्र खंडौत गांव में रविवार की देर रात्रि अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। जिसमें बाइक, नगदी और चार लाख रुपये की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। कड़ी  मशक्कत से  आग पर काबू पाया।

खंडौत निवासी  निवासी शंकर ने बताया कि उनके बेटे दिल्ली में काम करते है उसका नौ साल का नाती विनय साथ रहता है। रविवार की रात्रि वह खेतों में सफल कटाई करना गया था। दो बजे रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अचानक लपटें उठती देख नाती घबरा गया और बाहर भागकर जान बचाई। धुंआ उठता देख ग्रामीण वहां इकट्ठा हुए और बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग इतनी भयावह थी कि बढ़ती ही चली गई। सूचना पर फायर विग्रेड व डायल 112 की टीम के पहुचीं  1 घंटे की मशक्कत से ग्रामीणों व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखी तीन माह में पूर्ण डीलक्स बाइक कूलर फ्रिज टीवी  गेहूं,  बक्सा में जेवरात, बेड, नगदी , कपड़ा सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित बताया कि आग से उसका चार लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल  ने क्षति का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button