उत्तर प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की क्षेत्रीय भी वर्षगांठ के उपलक्ष पर सेमिनार का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई जिनका पंजीकरण भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था जिसके संयुक्त राष्ट्र संघ के गो ब्रांच से प्राप्त है एवं गैर सरकारी गैर राजनीतिक राष्ट्रीय संगठन भी है विश्व मानव अधिकार परिषद संगठन में सदस्यों के सहयोग से अपनी गतिविधियों को संचालित करते हैं एवं गतिविधियों का हिस्सा बनना चाहते हैं कर्नाटक से आए डॉक्टर हिरामन ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि हमारा कार्य समाज के लोगों को जागरूक करना और आम जनता के अधिकारी एवं उनके खिलाफ आवाज उठाना और समाज पहले भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए शासन प्रशासन को अवगत करना मुख्य उद्देश्य है उन्होंने भी बताया कि आज हमारे भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के मानव अधिकार हनन की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है जिसमें मानव उत्पीड़न महिला उत्पीड़न यौन शोषण एवं बाल श्रम जैसी घटनाएं प्रमुख है

विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने और महाकुंभ में दिव्यांगजन विभाग का शिविर लगाने के निर्देश

दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल कोर्ट शुरू करने पर जोर

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने आज विधानसभा सचिवालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का समयबद्ध और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ शीघ्र मिल सके।

बैठक के दौरान मंत्री ने शादी अनुदान, छात्रवृत्ति योजनाओं, और कम्प्यूटर प्रशिक्षण (ट्रिपल सी/ओ लेवल) के लाभार्थियों को शीघ्रता से धनराशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने को कहा और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक पहुंचे।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान मोबाइल कोर्ट के माध्यम से किया जाए। साथ ही, दिव्यांगजनों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए अधिक से अधिक टेबलेट का वितरण सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि विश्व दिव्यांग दिवस को भव्य रूप से आयोजित किया जाए, ताकि समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग विभाग का शिविर लगाया जाए, जिसमें विभागीय योजनाओं और लाभों की जानकारी दी जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों और पिछड़ा वर्ग के लोगों को जोड़कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा के अनुसार, हर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले। मंत्री ने स्पष्ट किया कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से होना चाहिए और इसके लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button