अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और दो बेटियों पर डाला तेजाब–एसपी राजेश द्विवेदी

शाहजहांपुर । अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और दो बेटियों पर डाला तेजाब, एक की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी। शाहजहांपुर। थाना निगोही क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उसकी पत्नी और दोनों बेटियां झुलस गई। तीनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां एक बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, जनपद हरदोई के थाना शाहबाद क्षेत्र के मोहल्ला गिगयानी निवासी रामगोपाल की 45 वर्षीय पत्नी रामगुनी काफी समय से शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव टिकरी में किराए के मकान में रह रही थी। उसके साथ उसकी 22 वर्षीय पुत्री नेहा,16 वर्षीय रचिता और बेटा आशू भी रहता था। बताया जा रहा है कि 18 अप्रैल की रात करीब 12 बजे रामगोपाल ने घर में घुसकर अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब डाल दिया। इससे उसकी पत्नी और दोनों बेटियां गंभीर रूप से झुलस गई। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने बेटे आशू की तहरीर पर रामगोपाल और मामा गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।