कोई भी व्यक्ति खुले में रात गुजारने को मजबूर न हो
भले ही जिला प्रशासन को जागना पड़े : डीएम
देर रात फिर सड़कों पर निकले डीएम, राहगीरों का पूछा हाल
शीत लहर से बचाव हेतु शेल्टर होम्स में देखी व्यवस्थाएं
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी रात्रि में आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे। जब इन लोगों से जिलाधिकारी ने पूछा कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं, तब लोगों के मुंह से यही वाक्य निकला कि डीएम साहब हैं तो चिंता कैसी सब बढिय़ा है। विगत रात्रि जिलाधिकारी रोज की तरह देर रात शहर का मुआयना करने निकले तो उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित गांधी शिक्षण भवन रेन बसेरा, महादेव रेन बसेरा एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा निर्मित 100 बिस्तर वाले सर्व सुविधा युक्त आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल में ठहरे हुए लोगों से बात की और उनसे पूछा कि उन्हें यहां कोई समस्या तो नहीं, लोगों ने जवाब दिया कि उन्हें यहां कोई समस्या नहीं बल्कि ऐसी व्यवस्थाएं उन्होंने पहली बार देखी हैं। उन्होंने कहा जब ललितपुर के डीएम साहब हैं तो कैसी समस्या, सब कुछ बढिय़ा है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी व्यक्ति खुले में रात गुजारने को मजबूर ना हो, भले ही इसके लिए जिला प्रशासन को जागना पड़े। हम सभी लोक सेवक हैं, लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है, इसमें चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि ऐसा कोई व्यक्ति दिखता है जिसके पास कोई आश्रय न हो तो उसे तत्काल पास के शेल्टर होम में भिजवाने की व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के तीमारदारों की व्यवस्था भी इन शेल्टर होम्स में कराई जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के स्वयं सहायता समूहों व आमजन से भी अपील की है कि उन्हें ऐसा कोई असहाय व्यक्ति मिलता है तो उसे निकट के शेल्टर होम तक पहुंचा दें। जिलाधिकारी ने रात्रि भ्रमण किया के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर राहगीरों से बात की और उन्हें शीत लहर से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव हेतु नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं विकासखंड स्तर पर बेहतर प्रबंधन, व्यवस्थाओं के सुद्रणीकरण एवं आश्रय स्थलों का चिन्हांकन कर अलाव जलवाने जाएं। गरीब,असहाय, निर्बल व वृद्ध व्यक्तियों को शीतलहर बचाव हेतु जागरूक करें व रेनबेसरों को यात्रियों व राहगीरों के ठहरने हेतु तैयार रखें। जनपद में असहाय व्यक्तियों को शीतलहर से बचाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 14 शेल्टर होम खुलवाये गए हैं, जिनमे महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। इन रेन बसेरों में पर्याप्त बेड, रजाई-गद्दे,अलाव सहित बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से 100 बिस्तर वाला शेल्टर होम डाइट के सामने बनवाया गया है, इस शेल्टर होम में गद्दा, कंबल, बेडशीट एवं तकिया सहित किचन बाथरूम आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है इसके लिए केवल एक फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक रैन बसेरे के लिए एक नोडल नामित किया गया है जिसके दूरभाष पर संपर्क करके आश्रय लिया जा सकता है। सदर कोतवाली के सामने शिक्षक रैन बसेरा हेतु दिनेश कुमार ईओ – 9696602533, सदर कोतवाली के सामने महादेव प्रसाद रैन बसेरा हेतु राजेश जैन केयर टेकर – 9412167038, सदनशाह रैन बसेरा, महरौनी तहसील के पास नगर पंचायत रैन बसेरा हेतु अम्मू बाल्मीकि – 8189078193, 9044751271, तहसील पाली के पास नगर पंचायत रैन बसेरा व तहसील रैन बसेरा के लिए सैय्यद सानिया एसडीएम – 7838434126 नगर पंचायत तालबेहट अस्थाई रैन बसेरा के लिए बुन्देल यादव ईओ – 8189078191, 9935266497, जिला संयुक्त चिकित्सालय ललितपुर के लिए डॉ. मीनाक्षी सीएमएस – 9897552049 सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा के लिए डॉ. समीर प्रधान – 9451571920, बार के लिए नवनीत कुमार 9335711315, बिरधा के लिए छत्रपाल सिंह – 9415431298, 7052899416, महरौनी के लिए डा.सुन्दर सिंह – 8299087115, 7355919718, मड़ावरा के लिए अविनाश कुमार 7052899416, 9412282051 एवं तालबेहट के लिए विशाल पाठक 9616684845 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि शीतलहर से बचाव हेतु रेडियो सुने, टीवी देखें, रात्रीय मौसम पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़ें और शीतलहर से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालनकरें।