तीन थाना क्षेत्रों में दर्ज की गई नौ शिकायतें
हमीरपुर : महीने के चौथे शनिवार को आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में मौदहा सर्किल के तीनों थानों में कुल नौ शिकायतें दर्ज की गई जबकि सभी शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित रही।
महीने के चौथे शनिवार को मौदहा कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी वितीना पहल ने की इस दौरान कुल तीन शिकायतें दर्ज की गई।जबकि सिसोलर थाने में थाना प्रभारी कल्पना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए समाधान दिवस में भी तीन शिकायतें दर्ज की गई जबकि बिंवार थाना मे भी थाना प्रभारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें तीन शिकायतें दर्ज की गई।इस दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।बताते चलें कि समाधान दिवस पर भी मौसम की मार देखने को मिली और फरियादियों की संख्या कम रही।हालांकि जिम्मेदारों ने सभी शिकायतों के जल्द और गुणवत्ता पूर्ण तरीक़े से निस्तारण के लिए टीमों को भेजा है।