उत्तर प्रदेश
नीलम कौशल को मिलेगा वर्ष 2025 का “राष्ट्र गौरव शिक्षक” सम्मान
हमीरपुर : राठ कस्बा की उच्च प्राथमिक विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई (1-8) नगर क्षेत्र राठ में कार्यरत शिक्षिका नीलम कौशल को शिक्षा में नवाचार के लिए आगामी 5 जनवरी को जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में “एक गूंज सेवा समिति” के तत्वाधान में जगपाल सिंह चौहान की स्मृति में सम्मान समारोह में राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला सहित प्रदेश के कई जिलों से भी नवाचारी शिक्षक शामिल होगे। वर्ष 2025 का यह सम्मान 51 वा नवाचारी शिक्षकों को दिया जा रहा है। इसमें हमीरपुर जिले से नीलम कौशल के अलावा हरिमोहन गुप्ता, आशीष कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा।