उत्तर प्रदेश

नारायण सेवा संस्थान का नारायण लिंब फिटमेंट कैम्प आज/कल

यूपी के 468 दिव्यांगों को लगेंगे हाथ-पैर

आगरा, 18 जनवरी। देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तरप्रदेश के दिव्यांगों के सेवार्थ रविवार 19 जनवरी को निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स फिटमेंट शिविर आगरा में आयोजित होगा। यह शिविर त्रिवेणी ग्रीन्स, जेपी होटल के पास, फतेहाबाद रोड पर 19 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा है। जिसमें पूर्व चयनित दिव्यांगों को नि:शुल्क लाभ मिलेगा।

संस्थान के महागंगोत्री हेड रजत गौड़ ने जानकारी देते हुए कहा संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 40 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी शृंखला में नारायण सेवा ने 17 नवम्बर को निःशुल्क नारायण लिंब मेजरमेंट कैंप का आयोजन यहां किया था। जिसमें 700 से अधिक रोगी आए थे। इनमें से 468 जन ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी हादसे से हाथ-पैर खोकर दिव्यांगता का शिकार हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने नारायण लिम्ब के लिए कास्टिंग व मेजरमेंट लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button