हाथों में काली पट्टी बांध कर मुस्लिमों ने वक़्फ संशोधन कानून का किया विरोध

बाराबंकी: जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर कस्बे में आज रमज़ान के आखिरी जुमा जो कि अलविदा के नाम से जाना जाता है कस्बे की जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में शान्ति पूर्वक अदा की गई इस मौके पर लोगों ने वक़्फ संशोधन कानून के विरोध में अपने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर शांति पूर्वक विरोध किया जामा मस्जिद व ईदगाह के इमाम मौलाना हबीब क़ासमी ने कहा ये काला कानून मुसलमानों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं ये काला कानून है जो सरकार मुसलमानों पर ला रही है वक़्फ की जमीन अल्लाह के नाम से दी गई जमीन है जिसमें मस्जिद मदरसे कब्रिस्तान आते हैं सरकार इसके ख़िलाफ़ कानून लाना चाहती है जो कि हमको बर्दास्त नहीं इसके लिए हमको कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा संवैधानिक रूप से करेंगे इस मौके पर मुफ्ती नजीब क़ासमी जनरल सिक्रेटरी ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल बाराबंकी,मौलाना मोहम्मद हनीफ,मौलाना साबिर क़ासमी,शाकिर बहलीमी,मुफ्ती मोहम्मद उमेर,मौलाना मुजीब क़ासमी,रेहान खान,सहित अन्य कस्बे के बहुत से लोगों ने विरोध दर्ज कराया इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा