हत्या आरोपी पकड़ा गया, हत्या में प्रयोग किये गए हथियार भी बरामद
हमीरपुर ब्यूरो :–
मौदहा कोतवाली पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई हत्या कांड का खुलासा कर हत्यारोपी को गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चकदहा निवासी जगन्नाथ कुशवाहा 40 पुत्र खुशाली की हत्या के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 490/2024 धारा 103(1)/238 बी०एन०एस० के तहत गांव के ही हत्यारोपी राहुल यादव उर्फ सुघर सिंह पुत्र राजबहादुर उर्फ रज्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसे बीती शाम मदारपुर मोड़ के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है और इसके पास से मृतक जगन्नाथ कुशवाहा की मोटर साइकिल व मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी राहुल यादव ने बताया है कि 23 नवंबर को दोनों ने एक साथ शराब पी थी और नशे में सड़क पर बाइक समेत गिर गये थे जिस पर जगन्नाथ ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए तप्पड़ मार दिया था और इसी से नाराज़ हो उसने जगन्नाथ के सिर पर डंडे से वार कर उसकी छाती में बैठकर मौत के घाट उतार दिया था।शव को सड़क किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था और उसका मोबाइल व मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ था। कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।