मोरनी स्कूल बस हादसा: चालक की लापरवाही से खाई में गिरी थी स्कूल बस, मैनेजर को हादसे में खोनी पड़ी एक टांग
पंचकूला। मोरनी स्थित टिक्कर ताल की काली घाटी में बीती 19 अक्तूबर की सुबह स्कूल बस खाई में चालक की लापरवाही की वजह से गिरी थी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए स्कूल ट्रिप के मैनेजर विनोद छाबड़ा को एक टांग खोनी पड़ी। करीब डेढ़ महीने बाद पीजीआई से डिस्चार्ज होने के बाद विनोद छाबड़ा की शिकायत पर चंडीमंदिर थाना पुलिस ने स्कूल बच्चों से भरी बस के चालक जगदीप सिंह के खिलाफ लापरवाही से बस चला कर बच्चों और मैनेजर के जीवन को खतरे में डालने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जगदीप सिंह निवासी गांव सुधेवाल, तहसील नाभा, पटियाला बस का चालक है। शिकायतकर्ता विनोद छाबड़ा न्यू हॉलिडे टूर पीएनबी रोड, पोस्ट ऑफिस के पास, सलेम टाबरी, लुधियाना के कर्मचारी के रूप में काम करता है। न्यू हॉलिडेज़ टूर को ननकाना साहिब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव रामपुर चन्ना, जिला मलेरकोटला द्वारा अपने छात्रों के लिए मोरनी टिक्कर ताल , जिला पंचकूला की मनोरंजक स्कूल यात्रा के लिए किराए पर लिया गया था। न्यू हॉलिडेज टूर ने यात्रा के लिए खट्टर बस सेवा, सरहिंद, जिला फतेहगढ़ साहिब की बस नंबर सीएच-02-एए-4824 को किराए पर लिया और खट्टर बस सेवा ने जगदीप सिंह को बस के चालक के रूप में भेजा।
चालक को रास्ते में कहा धीरे चलाओ फिर भी नहीं माना
न्यू हॉलिडेज़ टूर ने शिकायतकर्ता विनोद छाबड़ा को छात्रों की उक्त यात्रा के लिए टूर मैनेजर के रूप में प्रतिनियुक्त किया। गत 19 अक्तूबर को ननकाना साहिब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव रामपुर चन्ना, जिला मलेरकोटला से 45 छात्रों द्वारा बस को स्कूल के 2 शिक्षकों के साथ यात्रा के लिए लिया गया। शिकायतकर्ता विनोद छाबड़ा राजपुरा, पंजाब से बस में चढ़ा था। राजपुरा से बस में चढ़ने के बाद से, शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि आरोपी चालक जगदीप सिंह उक्त बस को तेज, लापरवाही से चला रहा था। हालांकि शिकायतकर्ता ने कई बार चालक को बस को सावधानीपूर्वक सुरक्षित चलाने के लिए कहा। मगर चालक ने केवल पांच या छह मिनट की अवधि के लिए शिकायतकर्ता के अनुरोध का पालन किया, लेकिन उसके बाद फिर से आरोपी चालक उक्त बस को तेज और लापरवाही से चलाने लगा।
हादसे की यह रही असली वजह
विनोद छाबड़ा ने बताया कि जब बस मोरनी हिल्स के पहाड़ी इलाके में थी, तब भी आरोपी चालक बस को तेज, लापरवाही से चलाने पर अड़ा रहा। शिकायतकर्ता ने कई बार आरोपी चालक से सतर्क रहने का अनुरोध किया लेकिन चालक ने शिकायतकर्ता के अनुरोधों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। दोपहर लगभग 12.20 बजे कालीघाटी, टिक्कर ताल पहुंचने पर आरोपी चालक की तेज, लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण बस खाई में गिर गई और बस पलट गई। दुर्घटना के समय बस में आरोपी चालक के साथ कंडक्टर संतम सिंह के अलावा 45 छात्र, 2 शिक्षक और शिकायतकर्ता थे।
हादसे की वजह से काटनी पड़ी एक टांग
शिकायतकर्ता विनोद छाबड़ा को उक्त दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं और आरोपी चालक, कंडक्टर 13 छात्रों को मामूली चोटें आईं। सबसे पहले विनोद छाबड़ा और ड्राइवर जगदीप सिंह, कंडक्टर संतम सिंह को पीएचसी मोरनी ले जाया गया। उसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकूला भेज दिया गया। शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आने के कारण उसी दिन शाम को पीजीआई, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। विनोद छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि दोनों टांगों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। आरोपी ड्राइवर की तेज, लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण शिकायतकर्ता की बाई टांग को काटना पड़ा। शिकायतकर्ता की दूसरी टांग (दाएं) पर कई बड़े ऑपरेशन किए गए हैं और 19 अक्तूबर से पीजीआई में भर्ती होने के बाद 1 दिसंबर को पीजीआई से छुट्टी दे दी गई है। शिकायतकर्ता अभी भी पीजीआई में उपचाराधीन है और उसे छुट्टी मिलने के बाद नियमित जांच की सलाह दी गई है।