दहशत फैलाए हुए बंदर को किया गया कैद
उन्नाव शुक्लागंज में पिछले लगभग 1 महीने से आधे नगर की ज्वलंत समस्या बन चुके पागल वानर को पकड़ लिया गया अब तक उस वानर द्वारा करीब 40 से 50 लोगो को अपना शिकार बनाया जा चुका था बंदर का दिमाग संतुलन खराब हो जाने के कारण वह सुबह टहलने जाने वाले लोगों से लेकर लोगों के घरों के अंदर जाकर काट लेता था जिसके चलते सुबह टहलने जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल था कई लोगों ने उस रास्ते में डर की वजह से जाना बंद कर दिया था बच्चों ने घर से ना निकालना शुरू कर दिया था जिसके चलते पूरे शुक्लागंज में पिछले एक माह से उस बंदर का डर व्याप्त था बड़ी मुश्किलों से प्रयास करने के बाद नगर पालिका परिषद गंगाघाट के अध्यक्ष द्वारा वार्ड नंबर 11 के सभासद अखिलेश निषाद की छत पर 2 दिन पहले पिंजरा रखकर योजना अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद वानर को आज पकड़ लिया गया तथा मथुरा से आई टीम की मेहनत भी रंग लाई। अध्यक्ष महोदया/अधिशाषी अधिकारी के आदेशानुपालनार्थ वार्ड 11 अंबिकापुरम में उत्पातई बंदर को पकड़ने के बाद प्राकृतवास में छोड़ने हेतु टीम रवाना हो गई। नागरिकों द्वारा राहत की सांस लेते हुए सराहना की गई।