दो महीनों पहले निकाल लिया गया पैसा, सीसी का नामोनिशान नहीं
हमीरपुर :– मुस्करा विकास खण्ड क्षेत्र के निवादा गांव में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आ रहे हैं।कुछ दिनों पहले निवादा की गौशाला में बन रहे सीसी रोड में जमकर स्टोन डस्ट का प्रयोग किया गया था जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने बाद सम्बन्धित जांच अधिकारियों ने ,यह कहते हुए कि आंशिक रूप से स्टोन डस्ट का प्रयोग हुआ है ,प्रथमदृष्टया कार्य संतोषजनक पाया गया ,क्लीन चिट दे दी थी जबकि यह कार्य मुस्करा ब्लॉक से हो रहा था।वहीं अब निवादा गांव में ही दो सीसी रोड़ों के मटैरियल के पैसे का भुगतान दो माह पहले ही किया जा चुका है ,लेकिन इन दोनों ही रोड़ों के पास कोई मैटेरियल नहीं पड़ा है।जिनमें से एक मार्ग बच्चा विश्वकर्मा के घर से शिवनंदन सविता के घर तक और दूसरा कन्या प्राथमिक विद्यालय से बड़ी देवी मंदिर तक है।अगर नियमों की बात करें तो भुगतान तभी होता है जब लगभग पचास प्रतिशत कार्य हो चुका हो।लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से बिन कार्य कराए ही भुगतान कर दिया गया है।यह तो सिर्फ एक गांव की बानगी मात्र है ,पता नहीं कितने गाँवों में इस तरह के घोटाले हुए होंगे।इस संबंध में मुस्करा बीडीओ पीके पांडेय से बात की तो उनका कहना था कि किसी भी कार्य का पहले से भुगतान नहीं होता ,अगर हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी।