नजूल भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने एवं क्रेताओं को कब्जा देने की मांग की, सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर :– मौदहा में नजूल भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नगरपालिका द्वारा बनाई जा रही सड़क नजूल भूमि को छोड़कर बनाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गुलाम मुहम्मद ने दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं नजूल भूमि के फ्री होल्ड क्रेताओं के साथ उपजिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कहा कि उपरौस स्थित पानी की टंकी के निकट विगत वर्ष 2005 में तहसील परिसर में फ्री होल्ड कमर्शियल प्लाट के लिए शासन के आदेशानुसार नीलामी हुई थी।जिसमें बोली लगने के बाद उक्त भूमि का पैसा जमा करा लिया गया था,लेकिन अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है। जिसमें उक्त भूमि पर अवैध रूप से लोगों ने कब्जा कर रखा है और भूमि का उपयोग कर रहे हैं।जिसको तत्काल प्रभाव से कब्ज़ा मुक्त कराए जाने एवं नगरपालिका द्वारा बनाई जा रही सड़क को नीलाम हो चुकी नजूल भूमि से बाहर सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। वहीं बताया की अतिशीघ्र ही क्रेताओं को उक्त नजूल भूमि का कब्जा दिया जाए।जिससे निर्माण हो सके। अन्यथा भूमि नीलामी के माध्यम से लेने वाले आंदोलन के लिऐ मजबूर होंगे।इस दौरान नजूल भूमि क्रेता,डा शहादत अली स्वर्ग वासी जिन के वारिश डा शाहिद अली, हरिशंकर गुप्ता, सुरेश कुमार, अनुरूद्ध प्रकाश के साथ आप कार्यकर्ता त्रिलोक चंद, आदित्य प्रजापति, शाहिद अनवार, फरहान आदि उपस्थित रहे।