उत्तर प्रदेश

जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति,गंगा समिति,पर्यावरण समिति की बैठक।

बांदा –दिनांक 28 जनवरी 2025 जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन महर्षि बामदेव सभागार,कलेक्ट्रेट बांदा मैं किया गया। बैठक में जनपद के समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी,बांदा द्वारा जिलाधिकारी/अध्यक्ष,बांदा को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की भांति इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रदेश में 35.00 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है, जिसमें जनपद बांदा में वन विभाग को 2551500 अन्य विभाग को 3939040 कुल 6490540 पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय संतुलन बनाये रखने हेतु व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण कर हरित आवरण में वृद्धि करने हेतु प्रदेश की राज्य वन नीति-2017 में इंगित प्राविधानों के अनुपालनार्थ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाना है। राज्य वन नीति के अनुसार व्यापक स्तर पर जन सामान्य विशेष कर महिलाओं,विद्यार्थियों, कृषकों, दिव्यांगों, दृष्टिबाधित, पूर्व सैनिकों, समाज के अल्प आय वाले व्यक्तियों एवं वनों के समीप रहने वाले समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से वानिकी कार्य को जन सहभागिता के माध्यम से अभियान के रूप में चलाया जाना है।
जिलाधिकारी, बांदा द्वारा जिला गंगा समिति, बांदा को नदियों के किनारे बसे गांव को बाढ़ से बचाने हेतु नदियों के किनारे खाली भूमि में वृहद वृक्षारोपण करने के सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग,जिला पंचायत राज अधिकारी एवं डी०सी० मनरेगा,बांदा को निर्देशित किया गया।
जिला पर्यावरण समिति, बांदा को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हेतु अधिशाषी अधिकारी, बबेरू व ओरन को निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक दुकानों में छापे मारी करें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,बांदा को निर्देशित किया गया कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट का एकत्रण कर निस्तारण की कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को वृक्षारोपण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि वर्षाकाल, 2025 की तैयारी हेतु अग्रिम मृदा कार्य (गड्ढ़ा खुदान) हेतु स्थल का चयन करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी,बांदा के कार्यालय में दिनांक 28.02.2025 के पूर्व सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button