उत्तर प्रदेश

मौदहा ने गोहांड को तीन विकेट से हराकर फाइनल जीता

T20 टीचर्स प्रीमियर लीग का खेल गया फाइनल मैच

हमीरपुर : बिवांर थाना ग्राउण्ड में चल रहे T20 टीचर्स प्रीमियर लीग का शनिवार के दिन फाइनल मैच खेला गया। फिट इंडिया टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार कुशवाहा ने टॉस कराकर मैच शुरू कराया। गोहाण्ड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।फाइनल मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। गोहाण्ड टीम ने शुरुआत में तो जल्दी-जल्दी विकेट गवां दिए लेकिन बाद में सर्वेश ने पारी को संभालते हुए 34 गेंदों में शानदार 76 रन बनाए और 20 ओवर में गोहाण्ड टीम ने मौदहा के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा।मौदहा की तरफ से जयनारायण ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिये
लक्ष्य हासिल करने के बुलंद इरादों से उतरी मौदहा टीम की बेहतरीन शुरुआत रही और 3 विकेट से मैच जीत लिया।मौदहा के बल्लेबाजों , रवि ने 40 और नितिन ने 36 रन बनाये।हालांकि गोहाण्ड की तरफ से प्रबल व रामबाबू ने तीन तीन विकेट झटके लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं पाये।
फाइनल मैच का मैच पुरुष्कार मौदहा के मधुकर को दिया गया ,पूरे टूर्नामेंट में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सर्वेश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार दिया गया।वहीं बेस्ट बॉलर अवधेश यादव और बेस्ट बैट्समैन का पुरुस्कार भी सर्वेश कुमार को दिया गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ बीते 15 दिसम्बर को हुआ था जिसका उद्घाटन मैच हमीरपुर स्टेडियम में खेल गया था ,शेष सारे मैच बिवांर थाना स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए।
आयोजन में पूरे जिले से आये लगभग 500 शिक्षकों ने दोनों ही टीमों के खिलाडियों को उत्साह बढ़ाया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक अधिकारी आलोक सिंह रहे।
फिटगवा के सचिव उमेश कुमार कुशवाहा और बिवांर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने विजेता टीम और रनर टीम को ट्रॉफियां और खिलाड़ियों को पुरुष्कार दिए।
फाइनल मैच के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के अध्यक्ष लालसिंह राजपूत, जयप्रकाश, अशलम, पवन राजपूत रामाशंकर यादव,रामरतन,राज्य अध्यापक पुरस्कृत भुवनेश तिवारी बाबूराम चक्रवर्ती, रामकृपाल,महेश राजपूत ,राजेन्द्र राजपूत ,रवि प्रजापति पवन पाल, वरुण यादव पवन अग्रवाल बालेन्द्र आदि मौजूद रहे।
कृष्णमोहन , ईसाक रैफरी , संजय अनुरागी, संदीप वर्मा स्कोरर और कमेंट्री राकेश , कपिल तिवारी ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button