महोबा पुलिस टीम ने पशु चोरी के 04 नफर वांछित अभियुक्तों को मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 01 मिस कारतूस सहित चोरी की सम्पत्ति से अर्जित 14 हजार रुपये नगद की बरामदगी
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा,पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार 02 अप्रैल 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी गुलाब सिंह द्वारा गठित की गई पुलिस टीम ने थाना पनवाड़ी में पशु चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में संलिप्त 04 नफर वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, प्रातःकालीन गस्त के दौरान थानाक्षेत्र अन्तर्गत बिजरारी गांव के पास संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, अभियुक्तों ने इस पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, पुलिस टीम ने स्वयं को बचाते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस व 01 मिस कारतूस सहित 14 हजार रु. नगद बरामद हुए हैं, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि विगत दिनों थाना पनवाड़ी में (मु0अ0सं0 68/25 में धारा 303(2)/317(2) बीएनएस) भेड़ और बकरी चुराई थी, जिनको बेचकर के ही पैसे प्राप्त हुए थे। इस दौरान सभी 04 नफऱ अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट, चोरी व अवैध तमंचा सहित विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामदगी का विवरण
1. अभिषेक राजपूत पुत्र महिपाल राजपूत उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम इटैलिया बाजा थाना जरिया जनपद हमीरपुर के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस व मु0अ0सं0 68/25 धारा 303(2)/217/(2 ) बीएनएस से सम्बन्धित 4000 रुपये नगद बरामद हुआ ।
2. शैलेन्द्र कुमार पुत्र रमेश अहिरवार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम पलका थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एक मिश कारतूस 315 बोर , व मु0अ0सं0 68/25 धारा 303(2)/217/(2 ) बीएनएस से सम्बन्धित 4000 रुपये नगद बरामद हुआ ।
3. अमित कुमार पुत्र इश्वरीदयाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हैन्डा थाना मझगवां जनपद हमीपुर के कब्जे से मु0अ0सं0 68/25 धारा 303(2)/217/(2 ) बीएनएस से सम्बन्धित 3000 रुपये नगद बरामद हुआ ।
4. उपेन्द्र राजपूत पुत्र खेमचन्द्र राजपूत उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम भुजपुरा थाना महोबकंठ जनपद महोबा के कब्जे से मु0अ0सं0 68/25 धारा 303(2)/217/(2 ) बीएनएस से सम्बन्धित 3000 रुपये नगद बरामद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. एसएचओ गुलाब सिंह
2. वरि0उ0नि0 महेन्द्र कुमार वर्मा
3. उ0नि0 रामकिशन यादव
4. उ0नि0 ज्योतिन्द्र नाथ शुक्ल
5. हे0का0 रमेश चन्द्र
6. का0 मिथुन कुमार
7. का0 देवेन्द्र राजपूत