आगरा में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर किया जागरूक. बोदला में दुकानदारों से प्लास्टिक की थैली, गिलास और थर्माकोल की वस्तुएं न रखने को कहा
शासन के निर्देश पर आगरा में लगातार प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को प्लास्टिक की वस्तुएं उपयोग न करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है और प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना आदि की कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में आज बोदला चौराहे पर नगर निगम की ओर से प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया.
जोन इंचार्ज आकाश कुमार, सीएसएफआई मनोज पाल, सीनियर सुपरवाइजर बबीता, सुपरवाइजर राहुल शर्मा, विक्रम सिंह मुनेश सहित टीम के सदस्य बोदला चौराहे पर पहुंचे. यहां टीम SDS के द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत दुकानदारो को प्लास्टिक की थैली, प्लास्टिक के गिलास, थर्माकोल आदि प्लास्टिक की वस्तुएं का उपयोग न करने हेतु दुकानदारों को समझाया गया और अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के लिए भी समझाया गया. जिनके पास डस्टबिन नहीं पाए गए उनको डस्टबिन दिए गए और आस पास मे साफ सफाई ना रखने के कारण चालान भी किये गए। इस अभियान में नगर निगम सुपरवाइजर सोनू, सूरज भी मौजूद रहे