अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर युवाओं ने निकाली बाईक रैली

हमीरपुर :– मौदहा में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर कस्बे के युवाओं ने बाईक रैली निकाली , जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए अम्बेडकर पार्क में सम्पन्न हुई।इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया और डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए।
संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती से एक दिन पहले कस्बे के युवाओं में भीम आर्मी के संदीप बाल्मीकि और नगरपालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद की अगुवाई में कस्बे के स्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर पार्क से एक बाईक रैली निकाली गई जो देवीचौराहा, कोतवाली गेट, मीरातालाब, फत्तेपुर, बंशनाला, तहसील गेट, मलीकुआ चौराहा होकर रहमानिया कालेज के पीछे स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण सहित अन्य कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई।इस दौरान डीजे की धुन पर बाबा साहब की भक्ति में गीत बजते रहे जिसकी धुन पर युवा थिरकते नजर आए।बाईक रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से डटा रहा जबकि इस दौरान काफी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी युवा मौजूद रहे इस दौरान राकी बाल्मीकि, फीरोज पठान, अभिषेक गोस्वामी,अनिकेत सूर्यवंशी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।बताते चलें कि सोमवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत लंगर, फूल और शीतल पेय से किया जाएगा तथा कस्बे के विभिन्न अम्बेडकर पार्कों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।