उत्तर प्रदेश

सामाधान दिवस में शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुना

फतेहपुर  बिन्दकी के सभागार में  मा0 विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल व जिलाधिकारी रविन्द्रसिंह  उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में  शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि  आवश्यकतानुसार शिकायतो में मौके पर जाकर  नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाय, कोई भी शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि  शिकायतों के निस्तारण मे आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की सयुंक्त टीम  मौके पर जाकर  उसका नियमानुसार निस्तारण करे, साथ ही  निस्तारण की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाय।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबधित शिकायतों को पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील   बिन्दकी कुल 185 शिकायतें प्राप्त हुई, के सापेक्ष 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,  शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी  बिन्दकी पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button