अपात्रता की आड़ में खारिज किया गया पट्टा अपने चहेते अपात्र को अपूर्ण पत्रावली के बावजूद किया गया पट्टा
चित्रकूट : जिलेदार सिंचाई प्रखण्ड प्रथम (अधिशासी अभियंता) द्वारा कृषि योग्य भूमि का गरीबों को कृषि हेतु जमीन का पट्टा दिया जा रहा है तो वही पीड़िता कमला देवी पत्नी अभिलाष कुमार ने जिला अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि अपात्रता की आड़ में गरीबों के कुछ पट्टे खारिज कर अपने चाहते संविदा कर्मी सरकारी नौकरी करने वाले पंचायत मित्र की पत्नी बसंत देवी के नाम पट्टा कर सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता मोटी रकम वसूल लिया तो वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि हमारा पट्टा खारिज करने के बाद किसी गरीब को दिया जाना चाहिए लेकिन पंचायत मित्र के पत्नी के नाम पट्टा दिया गया है पट्टा धारक की पत्रावली भी पूर्ण नहीं थी लेकिन फिर भी अधिकारी दलालों के चलते पैसे के बल पर अपूर्ण पत्रावली होने पर भी पट्टा दे दिया ।वहीं विधवा पूर्ण पत्रावली लिए ऑफिस का चक्कर काटती रही लेकिन अधिकारी विधवा को गरीब देखकर उसको पट्टा नहीं दिया जिससे सिंचाई विभाग क्षेत्र के गरीबों में भुखमरी फैली हुई है , प्रार्थी ने दर्जनों गवाहों के हस्ताक्षर करवा कर जिला अधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि हमारे जाने पर हमें गाली-गलौज करके सिंचाई विभाग अभियंता द्वारा भगा दिया जाता है पैसे की मांग की जाती है हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं है कि हम अधिकारी को पैसे दे सके जिससे हमें कृषि योग भूमि का पट्टा मिल सके नहीं दिया नहीं दिया जाता है। देखना यह है कि कोई कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार होता रहेगा।।