वृद्धा सहित चार ने जहरीला पदार्थ खा ,किया आत्महत्या का प्रयास

राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथी में समूह का रुपया लेकर फरार हुए पुत्र के घर वसूली करने पहुंचे लोगों की बातों से तंग एक वृद्धा सहित अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया है।
ग्राम कैथी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसके बड़े भाई अमित ने गांव के कुछ लोगों के साथ समूह बनाकर बैंक से लोन लेकर लगभग डेढ़ लाख रूपए निकाल लिया और फरार हो गया। जिस पर समूह के लोग आकर उसकी मां राममूर्ति (70) पत्नी बृजभान राजपूत से रुपए मांगने लगे। उनकी आयेदिन तीखी बातों से तंग होकर आज सुबह राममूर्ति सहित ग्राम सरसई निवासी रुचि (18) पुत्री किशनलाल ने, ग्राम बदनपुरा निवासी बबली (36) पत्नी राजेंद्र व मुस्करा थाना के बिहुनी खुर्द गाँव निवासी सुमन (40) पत्नी छोटे लाल ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा आत्महत्या का प्रयास किया है। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया है।