उत्तर प्रदेश

सच का आईना दिखाने वाले पत्रकार को लगातार मिल रही धमकियां, प्रशासन बेफिक्र

मार्का पुल का अभी नहीं हुआ उद्घाटन और बेफिक्र दौड़ने लगे ओवरलोड वाहन

फतेहपुर मोरंग खदान संचालित होने के बाद से जनपद में खनन माफिया सक्रिय हो गए लेकिन जिला प्रशासन उनसे निपटने के लिए अभी सक्रिय नहीं हो पाया है।जिसके चलते उनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं।जहां एक तरफ मर्का पर बने पुल का अभी तक उदघाटन नहीं हुआ है तो दूसरी ओर मोरंग से लदे ओवरलोड ट्रकों का आवागमन प्रारंभ हो गया। जो रामनगर कौहन होते हुए असोथर थाने के पास निकलते हैं जिसकी खबरें लगातार अखबारों की पन्नों पर छपती रहती हैं लेकिन उन जिला प्रशासन उन सभी को नजरअंदाज करते हुए कुंभकर्णी नींद सो रहा है जिस कारण कस्बे वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।जब इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एक पत्रकार ने खबर प्रकाशित की तो खनन माफिया के गुर्गे ने उसे समय रहते देख लेने की बात करते हुए धमकी देने लगा जिसकी वायरल रिकॉर्डिंग इस बात को गवाही देती है कि आखिर वह प्रशासन भय से किस प्रकार बेखौफ है।
वहीं स्थानीय लोगो का मानना है कि दबंग माफिया का कहना है कि वह तो स्थानीय थाना और खनिज को मैनेज करके चलता है इसलिए उसका कोई कुछ नहीं कर सकता है।आखिर सोचने वाली बात है कि वायरल रिकॉर्डिंग को जिला प्रशासन संज्ञान में लेकर ऐसे दबंग पर कार्यवाही करेगा या फिर यूं ही सच का आईना दिखाने वाले पत्रकारों को धमकी मिलती रहेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button