उत्तर प्रदेश

भव्यता से मनाया गया उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस

जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय स्थित चौरा देवी ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री, जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश श्री रामकेश निषाद व विशिष्ट अतिथि मा0 राज्यसभा सांसद श्री बाबूराम निषाद रहे।
    इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।
  इस दौरान जनपद में एक जिला एक उत्पाद में शामिल सुमेरपुर की जूती का प्रदर्शन किया गया। उक्त के अलावा महिला कल्याण विभाग ,वन स्टॉप सेंटर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ,दुग्ध विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, ,यूपी नेडा, जैविक कृषि उत्पाद संबंधी स्टाल ,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम संबंधित स्टाल ,उद्यानिकी ,पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ,वन विभाग के अंतर्गत वृक्षारोपण, खादी एवं ग्रामोद्योग के अंतर्गत माटी कला ,यूपीनेडा , समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना, ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह ,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग , निपुण भारत मिशन, बेसिक शिक्षा ,खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत उज्जवला योजना ,राशन वितरण कार्यक्रम से संबंधित स्टॉल लगाए गए  ,जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा  किया गया।
 इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा  बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
    प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ  अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश थीम के गीत पर समूह नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया।
   इस मौके पर जनपद के विभिन्न विभागों में कार्यरत 265 महिला कार्मिकों को शॉल व मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण करने वाली विभिन्न स्कूलों की छात्राओं , जनपद की मेधावी -छात्राओं आदि को सम्मानित किया गया। ट्यूबरकुलोसिस के पेशेंट को फल आदि की पोटली  वितरित की गई।
  इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को पूरे उत्साह से इसी प्रकार मनाया जाना चाहिए । कहा कि वर्तमान केंद्र व  प्रदेश सरकार द्वारा महिला गरीब किसान युवा मजदूर आदि के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर प्रदेश का  विकास किया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ,डिफेंस कॉरिडोर ,जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना ,विभिन्न सिंचाई योजना यथा केंद्र बेतवा लिंक परियोजना आदि के माध्यम से बुंदेलखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है।
कहा कि उत्तरप्रदेश हर दृष्टि से अद्भुत है यहां का मौसम  ,मिट्टी ,लोग ,समृद्ध संस्कृति  ,सामाजिक ,धार्मिक ,वैज्ञानिक ,कृषि  सभी क्षेत्रों में अपनी अलग विशेषताएं हैं। कहा कि यहां सर्वाधिक भाषाएं बोली जाती हैं, अतः लोगों ने यूपी नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है ताकि  हमारा प्रदेश विकास की नई उचाईयों को छुुुए। उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों के आदर्शो और विचारों से सीख लेकर उसे अपनी कार्य शैली में लाना चाहिए। उन्होंने पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को श्रेष्ठतम तथा अनुकरणीय बताते हुए तथा उत्तर प्रदेश की प्रगति एवं  यहां के लोगो में आपसी भाईचारा, अमन-चैन एवं सौहार्द के भावना की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए तथा विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाने के लिए हम सभी को सजगता के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी लोगों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी।
 इस मौके पर मा राज्यसभा सांसद ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो रहा तथा यहां पर कानून का राज स्थापित है। उत्तर प्रदेश अब मॉडल राज्य के रूप में बनकर सामने आया है तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।
इस मौके पर मा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत ,मा विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी ,पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए साधना दीक्षित को भी  सम्मानित किया गया ।
  कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक जीके द्विवेदी एवं मंजीता अहिरवार ने किया ।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने आभार व्यक्त किया।
  इस मौके पर मा विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति, जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना,  सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक ,अशोक तिवारी ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button