गुरु तारण स्वामी की 576 वी जन्म जयंती जैन समाज ने मनाई।
108 मंडलाचार्य श्री तारण तरण गुरु महाराज जन्म जयंती धूम धाम से मनाया गया।
बांदा-आज् दिनांक 8 दिसंबर दिन रविवार को सोलहवी शताब्दि के महान अध्यात्म वादी संत आचार्य श्रीमद् तारणतरण मंडलाचार्य जी महाराज की जन्म जयंती महोत्सव हे।
इस पावन अवसर पर आज प्रातः 830बजे से छोटी बाजार चैत्यालय जी से खिन्नि नाका होते हुये झंडा चौराहा चैत्यालय जी मे गुरुवर की जयकारे के साथ जैन समाज ने प्रभात फेरी निकाली ।
प्रभात फेरी के उपरांत
चैत्यालय जी में तारण त्रिवेणी जी का पाठ ऐवम् मंदिर विधि हुई।
तारण जयंती पर तारण तरण दिगम्बर जैन समाज ने भजन कीर्तन के साथ भगवान महावीर की वाणी जिसको आचार्यों द्वारा लिपि बद्ध किया गया अर्थात पवित्र ग्रन्थ जिसको माँ जिनवाणी के रूप पूजते है भजन कीर्तन के साथ आरती हुई ओर गुरु महाराज के बताये उपदेशो को अपने जीवन मे अंगीकार करने का संकल्प लिया।
शाम 7:30से चैत्यालय जी में
बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण पर नृत्य हुआ
व् पाठशाला की बालिकाओं के द्वारा तैयार की गई नृत्य नाटिका–मे तारण स्वामी के सम्पूर्ण जीवन की मनोहर गाथा दर्शायि गई
तारण स्वामी के जीवन व उनके द्वारा रचित अध्यात्म शास्त्रों पर आधारित प्रश्न मंच हुआ।
बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई ।
भक्ति के साथ “माँ जिन वाणी को”पालना झुलाने”” का कार्यकम हुआ कार्यक्रम के आखरी मे *तारण स्वामी जी पर आधारित भजनों पर सामूहिक भक्ति चंवर नृत्य*हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन,दिनेश जैन,सचिन जैन,सुनील जैन,संदीप जैन,अजय जैन,अमित जैन,सौरभ जैन,राकेश जैन,मनीष जैन,मुकेश जैन,सुभाष जैन,सुरेंद्र जैन,आलोक जैन,सतीस जैन,राजेश जैन, संजू जैन रितेश जैन राहुल जैन मीकू जैन अंशुल जैन जितेंद्र जैन टिंकल जैन अशोक जैन,मीडिया प्रभारी दिलीप जैन ,मंत्री योगेश जैन ,युवा परिषद महिला मंडल एवं सेकड़ो की संख्या मे धर्म प्रेमी गुरु भक्त उपस्थित रहे।